इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी शहर की है जहां नगर निगम चुनाव में विशाल कुमार नियर के पद पर विजई घोषित हुए हैं। सुबह 8 बजे से जारी मतगणना में विशाल कुमार ने अपने तीन नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को हराकर बाजी मारी है।

मतगणना केंद्र कर दिए अपडेट के मुताबिक शुरुआती चरण में सुभाष राय का नाम आगे चल रहा था। इसके बाद रौनक जहां आगे चल रही थी लेकिन हम तो अंत तक विशाल कुमार ने बाजी मार ली और वह सीतामढ़ी शहर के पहले मेयर पद पर काबिज हो गए हैं।

बताते चलें कि सीतामढ़ी लाइव में अपने एग्जिट पोल में पहले ही बता दिया था कि विशाल कुमार शहर से पहले मेयर बन सकते हैं। चुनाव आयोग की ओर से नतीजे सामने आने के बाद सीतामढ़ी लाइव की एग्जिट पोल पर आधिकारिक मुहर लग चुकी है।

Team.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
