सीतामढ़ी के कई मामले में फरार कुख्यात को दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली है। गिरफ्तार की पहचान रीगा थाना के रमनगरा निवासी योगेंद्र महतो के पुत्र इंदल महतो के रूप में की गयी है।

बिहार पुलिस की एसटीएफ ने गुप्त सूचना पर शहर के कारगिल चौक के पास छापेमारी कर इंदल महतो को गिरफ्तार किया। उसपर 2018 में रीगा मिल के श्रमिक संघ के नेता ओमप्रकाश कुमार की हत्या का आरोप है।

वहीं उसपर हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन अपराधिक मामले दर्ज है। इंदल महतो पर रीगा में छह व मेजरगंज में एक मामला दर्ज है। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। एसटीएफ की टीम को पता चला था कि वह शहर के कारगिल चौक के पास है।

Team.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
