Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी में वार्ड सदस्य पर 14 लाख के घोटाले का आरोप, BDO के आवेदन पर भी नहीं हुआ केस दर्ज

सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज प्रखंड क्षेत्र के मेजरगंज पंचायत वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य सोनू कुमार पर लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है।

जानकारी के अनुसार, प्रखंड विकास पदाधिकारी तरुण कुमार ने दिए आवेदन में लिखा है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय हर घर नल का जल योजना में सरकारी राशि का गबन करने के लिए उक्त वार्ड सदस्य सोनू कुमार के द्वारा 14 लाख 68 हजार 400 की निकासी की गई है।

तकरीबन ढाई साल बीत जाने के बावजूद भी ना तो किसी प्रकार का योजना का कार्य पूर्ण कराया गया और ना ही सरकारी राशि वापस की गई। इस बाबत यह प्रतीत होता है कि वार्ड सदस्य का मनसा सरकारी राशि के गबन करने का है।

हालांकि बीडीओ के आवेदन देने के तीन दिन बाद भी इस पूरे मामले की जानकारी मेजरगंज थानाध्यक्ष को नहीं थी। मेजरगंज थानाध्यक्ष से इस मामले में पूछे जाने पर बताया कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है। प्रखंड विकास पदाधिकारी से हमारी कोई फोन पर बातचीत नहीं हुई है। यदि आवेदन मिला होगा तो वह थाने पर होगा।

वही, प्रखंड विकास पदाधिकारी तरुण कुमार ने बताया कि विगत 10 तारीख को ही थाने में आवेदन दिया था। प्राथमिकी दर्ज हुई या नहीं, इसकी जानकारी हमें नहीं है। हो सकता है थानेदार छुट्टी पर रहे होंगे। हालांकि आवेदन के 3 दिन बाद भी मामला दर्ज ना होना अपने आप में कई सवाल छोड़ता है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

Exit mobile version