वॉट्सएप दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाला सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. अपने करोड़ों यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वॉट्सएप समय-समय पर जरूरी उड़ते लाकर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में नए-नए फीचर एड करता रहता है.

इतना ही नहीं, वॉट्सएप अलग-अलग तरीकों से लोगों का इन फीचर्स से इंटरेक्शन करवाता है, ताकि वो इन फीचर का इस्तेमाल कर सुविधा का लाभ उठा सकें. इसी कड़ी में वॉट्सएप ने एक नया फीचर एड किया है. ये नया फीचर वॉट्सएप के स्टेटस सेक्शन में ऐड हुआ है.

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप ने यूजर्स के लिए इमोजी रिएक्शन और एक प्राइवेट ऑडियंस पिकर जैसी नई स्टेटस अपडेट की सुविधाएं शुरू कर रखी हैं. अब वॉट्सएप यूजर्स अपने किसी कॉन्टैक्ट के स्टेटस पर इमोजी रिएक्शन दे सकते हैं. इसके अलावा, आप स्टेटस के प्राइवेसी फीचर का इस्तेमाल कर अपना वॉट्सएप स्टेटस सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को ही दिखा सकते हैं.

इसके अलावा, WhatsApp ने Android और iOS यूजर्स के लिए वॉयस स्टेटस टूल भी जारी किया है. यानी अब आप अपनी वॉयस क्लिप को स्टेटस अपडेट के रूप में सेट कर सकते हैं. हालांकि, यह अपडेट मार्च 2023 में ही आ चुका था, लेकिन वॉट्सएप यूजर्स को खुद भी इस फीचर से अवगत करा रहा है. सभी के वॉट्सएप पर कंपनी की तरफ से स्टेटस अपडेट करके लोगों को वाइस स्टेटस टूल से अवगत कराया गया है.


30 सेकंड लंबा लगा सकते हैं वॉयस स्टेटस

यूजर्स 30 सेकंड तक की वाइस को रिकॉर्ड कर स्टेटस पर सेट कर सकते हैं, जोकि वीडियो अपडेट की अधिकतम सीमा के समान है. आप स्टेटस लगाते समय कलर पैलेट बटन पर क्लिक करके स्टेटस की पृष्ठभूमि का रंग भी बदल सकते हैं. पहले, वॉट्सएप यूजर्स केवल पर्सनल चैट और ग्रुप चैट में ही वाइस मैसेज भेज सकते थे, लेकिन हाल के वर्जन में वॉइस मैसेज को स्टेटस के रूप में शेयर करने का विकल्प भी शामिल हो गया है.

WhatsApp पर ऐसे लगा सकते हैं वॉइस स्टेटस

1. अपने स्मार्टफोन पर वॉट्सएप ऐप को ओपन करें.


2. स्टेटस मेनू पर जाने के लिए लेफ्ट स्लाइड करें.


3. स्क्रीन के निचले-दाएं कोने में आ रहे पेन सिंबल पर टैप करें.


4. अपनी आवाज रिकॉर्ड करना शुरू करने के लिए, माइक्रोफ़ोन आइकन को टैप करके रखें.


5. रिकॉर्ड हो जाने के बाद अंत में, सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

INPUT : ABP