मोरसंड पंचायत अंतर्गत मननपुर गांव में लगी आग से राम जानकी मठ की डेढ़ एकड़ की खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो जाने के कारण लाखों रुपए की क्षति हुई है।

सोमवार की दोपहर अचानक रामजानकी मठ की जमीन में गेहूं की फसल में आग लग जाने के कारण जलकर नष्ट हो गई। वहीं आग धीरे-धीरे इतना फैलता गया कि करीब डेढ़ एकड़ की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

ग्रामीणों के द्वारा उक्त घटना की जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने ने उक्त घटना की जानकारी अग्निशमन कर्मी को दी। अग्निशामक कर्मी रौशन कुमार ने घटनास्थल पर अग्निशामक वाहन से पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.