इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉ एंड आर्डर को लेकर आज 11 बजे समीक्षा करने वाले हैं। सीएम हाउस में ये बैठक बुलाई गई है, जिसमें अपराध पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में मुख्य सचिव, DGP भी मौजूद रहेंगे। हाल के दिनों में जो भी आपराधिक मामले सामने आए हैं, सीएम नीतीश उसपर चर्चा करेंगे।

एक तरफ जहां अपराध को लेकर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एक्शन में नज़र आ रहे हैं। आज 11 बजे उन्होंने बैठक बुलाई है, जिसमें लॉ एंड आर्डर पर चर्चा की जाएगी। इस बीच सीएम नीतीश अधिकारीयों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं। ये बैठक सीएम हाउस में ही होगी, जहां क्राइम ब्रांच के तमाम अधिकारी शामिल होंगे।

महागठबंधन की सरकार आने के बाद से ही बढ़ते अपराध को लेकर सवाल उठ रहे थे। हाल में जो भी घटनाएं लगी है, उसपर मुख्यमंत्री चर्चा कर सकते हैं। सीएम नीतीश अधिकारीयों से जानने की कोशिश करेंगे इन घटनाओं पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है।