Site icon SITAMARHI LIVE

इन पांच के साथ अब Jio 5G 10 शहरों में पहुंचा, बिहार के 14 शहरों में Airtel 5G नेटवर्क

बिहार के मोबाइल उपभोक्ताओं को नए साल में तेजी से 5G नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। मंगलवार को Jio 5G की सेवा नए पांच शहरों में शुरू हो रही है। इसके साथ ही Jio 5G का नेटवर्क अब आरा, बेगूसराय, बिहारशरीफ, दरभंगा और पूर्णिया शहरों में हो गया है।

दूसरी तरफ Airtel 5G का नेटवर्क अबतक राज्य के बिहार के बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, गोपालगंज, बिहारशरीफ, नवादा, सोनपुर, पटना और पटना के बिहटा व बाढ़, बोधगया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर के शहरी इलाके में मिल रहा है। अब राज्य के 14 शहरों में एयरटेल और 10 शहरों में जियो का 5G नेटवर्क उपलब्ध है।

जानिए किन शहरों में शुरू हुआ JIO 5G
आरा, बेगूसराय, बिहारशरीफ, दरभंगा और पूर्णिया में जिओ 5G की सेवा शुरू कर दी गई है। इससे पहले JIO ने 21 फरवरी को भागलपुर और कटिहार में 5G की सेवा शुरू की थी। इससे पहले JIO ने 14 जनवरी को पहली बार पटना और मुजफ्फरपुर में यह सेवा शुरू की और फिर 31 जनवरी को बोधगया 5G सेवा शुरू कर दी।

4G स्पीड से 20-30 गुना अधिक तेज
अब मौजूदा 4G स्पीड से 20-30 गुना अधिक तेज गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। सम्पूर्ण सर्विस पोर्टफोलियो 5G सेवा का लाभ मिलेगा। साथ ही यह एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और अन्य गतिविधियों के लिए तेज एक्सेस सक्षम होगा।

बिहार के मोबाइल उपभोक्ताओं को नए साल में तेजी से 5G नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। मंगलवार से Jio 5G की सेवा नए पांच शहरों में शुरू चुकी है।

INPUT : AMAR UJALA

Exit mobile version