बिहार में कोरोना अब धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है। गया के बाद अब पटना में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। पटना के दुल्हिनबाजार में एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। जबकि गया में भी कोरोना के 5 नए केसेज सामने आए हैं।

गया के डुमरिया प्रखंड में 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि सोमवार को यानि कल बोधगया में 12 विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और आज 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गया में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हो गयी है। गया सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी संक्रमितों का सैंपल पटना के IGIMS हॉस्पिटल भेजा गया है। चीन सहित कई देशों में मौत का तांडव मचाने वाले कोरोना के BF7 वैरिएंट को लेकर बिहार में भी लोग दहशत में हैं।

पटना के दुल्हिन बाजार में रहने वाली 26 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव हो गयी है। आश्चर्य की बात है कि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसके बावजूद वो कोरोना संक्रमित हो गयी हैं। आरटीपीसीआर जांच में इसकी पुष्टि हो पायी है। महिला में पाए गए संक्रमण के वैरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। महिला के संपर्क में आए 8 लोगों का भी कोविड टेस्ट कराया गया है। पटना सिविल सर्जन केके राय ने इस बात की जानकारी दी है।