सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भगवानपुर माई मठ के निकट बाईक सवार तीन अपराधियो ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बेलहिया निवासी राजीव भगत के 17 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है की युवक रात्री भोजन कर गाँव के ही एक मित्र के साथ भाषर रिखौली साईकल से मेला देखने जा रहा था। इसी दौरान भगवानपुर माई पथ के सुनसान सड़क पर घात लगाये बाईक सवार अपराधियों ने नीतीश के सीने मे गोली मार दी। घटना की सूचना पर पहुंची बाजपट्टी थानाध्यक्ष अमिता सिंह समेत पुलिस बल जाँच मे जुट गई है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के पिता ने बताया की नीतीश की किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी। इधर पुलिस घटना के सभी बिन्दुओ पर गहन जाँच कर रही है।
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.