जयपुर। में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सीतामढ़ी के त्रिलोक कुमार ने 5000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाया। उनके इस सफलता ने पूरे जिले का मान बढ़ाया है। वे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
सीतामढ़ी। जयपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सीतामढ़ी जिले के एथलेटिक्स खिलाड़ी त्रिलोक कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5000 हजार मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया है। मेडल के साथ मंच पर खड़े त्रिलोक की उपलब्धि ने जिले का मान बढ़ा दिया है। त्रिलोक मूल रूप से सुरसंड थाना क्षेत्र के बिररख गांव वार्ड संख्या पांच के निवासी हैं और बचपन से ही एथलेटिक्स में विशेष रुचि रखते आए हैं। उनकी यह जीत न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी दिखाया जलवा
एथलेटिक्स के उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे त्रिलोक ने जुलाई माह में जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता साबित की थी। निरंतर मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के दम पर वे लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। वर्तमान में वे ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं और पढ़ाई के साथ-साथ अपनी ट्रेनिंग को भी निरंतर जारी रखते हैं।
भविष्य के लिए जागी नई उम्मीद
त्रिलोक का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन भी उनकी उत्कृष्टता का नतीजा था। वे इससे पहले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चयनित हुए थे। जयपुर में मिली यह स्वर्णिम उपलब्धि उनके कॅरियर में एक नई ऊर्जा लेकर आई है और भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ाती है।
त्रिलोक की इस सफलता पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने खुशी व्यक्त की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय प्रसाद, सचिव संजीव कुमार, उपाध्यक्ष ध्रुवकिशोर क्रिस्टोफर राज, विवेक जायसवाल समेत कई पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए कहा कि त्रिलोक की मेहनत और समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि त्रिलोक आने वाले समय में देश के लिए और भी कई पदक जीतकर सीतामढ़ी का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन करेंगे।