Tue. Aug 5th, 2025

सीतामढ़ी जिले में फर्जी डॉक्टरों और अवैध अस्पतालों व जांच घरों का जाल लंबे समय से फैला हुआ है। खासकर सदर अस्पताल के आसपास का क्षेत्र तो अवैध स्वास्थ्य सुविधाओं का गढ़ बन गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर छापेमारी और सीलिंग की कार्रवाई के बावजूद इनके संचालन पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है।

सूबे के सीतामढ़ी जिले में फर्जी डॉक्टर ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में अवैध हॉस्पिटल और जांच घर संचालित हैं। यह कोई नई बात नहीं है। एक तरह से सदर अस्पताल के नजदीक अवैध हॉस्पिटल का हब बन गया है। बराबर स्वास्थ्य विभाग की टीम छापेमारी कर अवैध हॉस्पिटल को सील करने समेत अन्य तरह की कार्रवाई करती रही है। बावजूद अवैध हॉस्पिटल का संचालन बंद नहीं हुआ है।

डीएम के आदेश पर हुई छापेमारी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर स्थित सदर अस्पताल गेट के समीप लंबे समय से संचालित एक निजी क्लिनिक को सील कर दिया गया है। इस कार्रवाई से अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक/जांच घरों के संचालकों में बेचैनी हो गई है। बताया गया है कि किसी मरीज ने डीएम से उक्त क्लिनिक/हॉस्पिटल की शिकायत की थी। डीएम ने तुरंत संज्ञान लिया और सिविल सर्जन को कार्रवाई के लिए कहा। मरीज की शिकायत थी कि क्लिनिक के संचालक की ओर से मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने के साथ ही धन की उगाही की जा रही है।

क्लिनिक पर पहुंची तीन सदस्यीय टीम

डीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम गठित की गई, जिसमें एससीएमओ डॉ जेड जावेद, तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिन्हा और डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ. अक्षय कुमार शामिल थे। साथ में पुलिस बल भी थे। मौके पर टीम पहुंची, तो पता चला कि डॉक्टर और कर्मी क्लिनिक बंद कर फरार हो गए है।

टीम के सदस्य बहुत देर तक क्लिनिक के संचालक का इंतजार किए। जब कोई नहीं आया तो क्लिनिक के मुख्य गेट पर लगे ताला को सीलबंद कर दिया गया।

दवा समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे। डुमरा के पीएचसी प्रभारी ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम की ओर से क्लिनिक का निरीक्षण कर सील कर दिया गया है।

एसएमओ दो जावेद ने बताया कि डीएम को एक महिला मरीज ने शिकायत की थी कि बथनाहा की आशा कार्यकर्ता रंजीता कुमारी सदर अस्पताल से उसे बहला फुसलाकर उक्त क्लिनिक में काई थी, जहां गलत आपरेशन से महिला की स्थिति खराब हो गई। बाद में उसे शहर के एक बड़े क्लिनिक में भर्ती कराना पड़ा, जो अभी जिंदगी और मौत से जुझ रही है। बताया कि सदर अस्पताल से 500 मीटर पर चल रहे सभी अवैध क्लिनिक को सील किया जाएगा।