Mon. Aug 4th, 2025

डीजीपी के मुताबिक ड्रग्स और हेरोइन जैसे नशे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में किशोर और युवा इसके शिकार हो रहे हैं। नशे के धंधेबाजों का नेटवर्क युवाओं को अपने चंगुल में फंसाने की…

बिहार में नशा और ड्रग्स के खिलाफ बिहार पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। जल्द ही राज्यस्तर पर मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) का गठन होगा। स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एसएनसीबी) वर्तमान में एसटीएफ के अंतर्गत कार्यरत नारकोटिक्स सेल से बिल्कुल इतर होगा। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि जल्द ही इसका गठन किया जाएगा। एसएनसीबी के कार्यक्षेत्र, उसके अधिकार, कार्यप्रणाली, अफसरों की तैनाती, अन्य विभागों से समन्वय आदि गतिविधियों को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। अगले सात दिनों के भीतर इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। एडीजी स्तर के अधिकारी इसकी अगुवाई करेंगे।

डीजीपी के मुताबिक ड्रग्स और हेरोइन जैसे नशे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में किशोर और युवा इसके शिकार हो रहे हैं। नशे के धंधेबाजों का नेटवर्क युवाओं को अपने चंगुल में फंसाने की सुनियोजित साजिश रच रहा है। गैरकानूनी हथियारों का सप्लाई चैन भी इन नशा करनेवाले युवाओं से ही तैयार हो रहा है। एसएनबीसी नशा के धंधेबाजों और नशा करनेवालों पर चौतरफा कार्रवाई करेगी।

नशा के धंधेबाजों की एक ओर जहां संपत्ति जब्त होगी, वहीं फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से उनको जल्द से जल्द सजा दिलाने का भी काम होगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की भी मदद ली जाएगी। युवाओं को नशा से मुक्ति दिलाने, आदत छुड़ाने के लिए चिकित्सकों और नशा विमुक्ति केंद्र के विशेषज्ञों की भी सहायता ली जाएगी। बता दें कि स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन करने वाला बिहार तीसरा राज्य होगा। इससे पहले पंजाब और हरियाणा पुलिस के अधिन इसका गठन किया गया है।