सीतामढ़ी नमो भारत रैपिड रेल का संचालन सीतामढ़ी से पटना के लिए हो। यह मांग करते हुए केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने रेल मंत्री, अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, सांसद, पूर्व मध्य के महाप्रबंधक सहित रेलवे अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा कि नमो भारत रैपिड रेल अंतर शहर रेल नेटवर्क के तहत 250 किमी में प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए आधुनिक ट्रेन है।

जो सीतामढ़ी से पटना के लिए उपयुक्त ट्रेन होगी। जिलाध्यक्ष सुन्दरका एवं डीआरयूसीसी के पूर्व सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी में बिहार के मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा अयोध्या की तर्ज पर माता सीता के मन्दिर निर्माण होने जा रहा है और 8 अगस्त को देश के गृह मन्त्री अमित शाह द्वारा शिलान्यास किया जाना है।
सीतामढ़ी से पटना जंक्शन या राजेन्द्र नगर टर्मिनल के लिए एक भी अच्छी ट्रेन नहीं है। जिसकी मांग पूर्व से करते रहे हैं। माता सीता की प्राकट्य स्थली होने की वजह से सीतामढ़ी पर्यटकों का आवागमन रहता है, वहीं माता सीता के भव्य मन्दिर के निर्माण से सीतामढ़ी में देश विदेश के पर्यटक आएंगे। उन्हें अच्छी सुविधा के साथ नमो भारत रैपिड रेल की कनेक्टिविटी देनी होगी, जिससे पर्यटन के क्षेत्र में सरकार को राजस्व का भी लाभ होगा। अभी जो ट्रेन चल रही है, वह सीतामढ़ी से पाटलिपुत्र या दानापुर के लिए है और भीड़ इतनी है कि यात्रियों की दुर्दशा हो जाती है विशेषकर महिला यात्रियों की। हमारी माँग है कि नमो भारत रैपिड रेल का संचालन सीतामढ़ी से पटना के लिए शुरू किया जाए। ट्रेन सुबह 6 बजे सीतामढ़ी से खुले, सुबह 9 बजे पटना पहुँचे और पुनः सुबह 10 बजे सीतामढ़ी के लिए खुले। इस प्रकार चार फेरा लगाए। सीतामढ़ी से नमो भारत रैपिड रेल के संचालन से यातायात और पर्यटन के क्षेत्र में सीतामढ़ी में एक बड़ा परिवर्तन आएगा।
