Mon. Aug 4th, 2025

बिहार के कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश से एक तरफ जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से कई लोगों को भारी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा है। राजधानी पटना के लोगों को भी एक बार फिर मुसीबत झेलनी पड़ सकती है क्योंकि रविवार को पटना समेत पूरे बिहार में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। पटना सहित 21 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि हाल ही में महज कुछ घंटों की बारिश में पटना डूब गया था और आम लोगों के घरों से लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और बिहार विधानसभा के अंदर तक पानी समा गया था। शनिवार की रात से ही पटना और आसपास के कुछ जिलों में हल्की-बल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिमी भागों के कुछ स्थानों पर ठनका गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों के दौरान उत्तर बिहार के सुपौल, मधुबनी एवं दरभंगा जिलों के एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं समस्तीपुर जिलों के एक या दो स्थानों में अति भारी वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेताया है कि उत्तर बिहार की नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र में अत्यंत भारी बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है, नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

पटना सहित 20 जिलों में हुई वर्षा, अधिकतम पारा गिरा
शनिवार को पटना सहित 20 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान मधुबनी में सबसे अधिक 53 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं राज्य के ज्यादातर शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। राजधानी के कई इलाकों में सुबह के समय तक झमाझम बारिश हुई। अधिकतम तापमान में 3.1 की गिरावट आई और 31 मिलीमीटर बारिश हुई।