Tue. Aug 5th, 2025

बिहार में जोरदार बारिश का दौर 4 जुलाई तक जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पटना, भोजपुर, पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इधर, राज्य में कई नदियों में उफान के कारण कई इलाकों में पानी घुस गया है।

बिहार में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। लगभग सभी जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक, भारी बारिश का दौर 4 जुलाई तक जारी रहेगा। राज्य में अगले 48 घंटे के दौरान पटना, सारण, भोजपुर, सीवान, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफफरपुर, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और मधेपुरा जिलों के भागों में भयंकर बारिश होगी।

24 घंटों के दौरान ठनका गिरने की चेतावनी


साथ ही 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जगहों पर बादल गरजने और ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो, सात और आठ अगस्त को उत्तरी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इधर, कई जगहों पर शनिवार को गंगा, कोसी और पुनपुन नदियां लाल निशान के पार दर्ज की गई। गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को पटना में दीघा घाट में 15 सेंटीमीटर, जबकि गांधी घाट में 21 सेंटीमीटर जल स्तर में बढ़ोतरी हुई। जल स्तर बढ़ने से गांधी घाट से आगे घाट की सीढ़ियों पर फिर से पानी बह रहा है।

पटना में गंगा नदी का जलस्तर

वहीं, शुक्रवार को दीघा घाट में गंगा का जलस्तर 49.72 मीटर और गांधी घाट में 48.50 था। शनिवार को दीघा घाट में गंगा का जल स्तर 49.71 मीटर और गांधी घाट में 48.71 मीटर रहा। जलस्तर बढ़ने पर भी घाट किनारे रिवर फ्रंट पर पानी नहीं होने से लोगों को सैर-सपाटे का आनंद मिल रहा है। इधर, पटना जिले के श्रीपालपुर में पुनपुन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर था। वहीं, मनेर में सोन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे था ।

इन जिलों में बारिश से आफत

कई जिलों में नदिया कहर बरपा रही है। मुंगेर में गुहिया नदी का जलस्तर बढ़ गया और पाने के तेज बहाव के कारण महकोला बासा के पास बन डायवर्जन बह गया। जिसके कारण हवेली खड़गपुर-तारापुर के बीच यातायात बाधित हो गया। इधर, जमुई के झाझा प्रखंड में बरमसिया पुल 2 दिन से हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। झाझा मुख्यालय से 10 पंचायतों का संपर्क टूट गया है। इसके अलावा लखीसराय में उरेन चम्पा नगर, बसुआचक, मंझवे सहित कई गांव में पानी घुसने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही। मुख्य सड़क से गांव का संपर्क टूट गया है।