BREAKING

बिहार में बनाए जायेंगे इतने पावर सब स्टेशन, होगा करोड़ों रुपये का निवेश, जानिये ये फायदे

बिहार। में 167 पावर सब स्टेशन बनाए जायेंगे। जानकारी के मुताबिक, 423 कंपनियों ने लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया है। इसके बनने से उद्योगों को बिना किसी परेशानी के बिजली मिल सकेगी।

बिहार। में विकास कार्य अब धीरे-धीरे जोर पकड़ रहे हैं। ऐसे में राज्य में करीब 167 पावर सब स्टेशन बनाए जाने की प्लानिंग है। इसके बनने से बिहार में उद्योगों को बिना किसी तरह के रुकावट के बिजली मिल सकेगी। जानकारी के मुताबिक, बिहार में 423 कंपनियों ने लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया है। जिसके बाद तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।

उद्योगों को 24 घंटे मिलेगी बिजली

बिहार में बनने वाले 167 पावर सब स्टेशन से उद्योगों और अत्याधुनिक ऑफिसों को भरपूर बिजली मिल सकेगी। यह सेवा 24 घंटे मिलती रहेगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों की माने तो, दक्षिण बिहार में 76 और उत्तर बिहार में 91 पावर सब स्टेशन बनाए जाने की योजना है। इसका निर्माण उद्योगों के लिये चिन्हित जमीन के आस-पास ही किया जायेगा। इसके लिये एजेंसी चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

इस साल तक काम पूरा करने का लक्ष्य

जानकारी के मुताबिक, पावर सब स्टेशन के निर्माण को 2026 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य तय किया गया। इसके निर्माण में लगभग 1000 करोड़ रुपये तक खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह केंद्र और राज्य दोनों की हिस्सेदारी से बनेगा। इसके साथ ही जिन भी उद्योगों में बिजली की खपत ज्यादा होगी, वहां इस पावर सब स्टेशन से 11 केवी फीडर के माध्यम से बिजली सप्लाई की जायेगी।

इंजीनियरों को दिया गया ये बड़ा आदेश

अधिकारियों की माने तो, कंपनी का रिन्युएबल एनर्जी पॉलिसी पर भी ध्यान दिया जा रहा है। दरअसल, उद्योग लगाने वाली कंपनियों से सोलर के साथ अन्य माध्यमों से ग्रीन एनर्जी को लगाने का तर्क दिया जा रहा है। सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी मनोज कुमार सिंह ने इंजीनियरों को बड़ा आदेश दिया। उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में लगने वाले उद्योग और बिजली की डिमांड को देखते हुए बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अभी से ही तमाम तैयारियां पूरी कर लेने का आदेश दिया गया।