SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर के बीच फिर बड़ा फेरबदल, 55 DSP का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

बिहार में कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए 55 डीएसपी का तबादला किया गया गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की जिससे कई जिलों में हलचल मच गई चुनावों और चुनौतियों को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है

बिहार में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के मकसद से गृह विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है बिहार में एक साथ 55 डीएसपी (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया है गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है जिससे कई जिलों के पुलिस महकमे में हलचल मच गई है इस फेरबदल में राज्य के अधिकांश प्रमंडल के डीएसपी प्रभावित हुए हैं कई जिलों में नए चेहरे भेजे गए हैं जबकि कुछ अनुभवी अधिकारियों को अपराध प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है

सूत्रों के मुताबिक यह कदम आगामी बिहार चुनाव और कानून-व्यवस्था की चुनौती को ध्यान में रखकर उठाया गया है गृह विभाग के अनुसार यह एक रूटीन प्रशासनिक प्रक्रिया है लेकिन इसकी टाइमिंग और पैमाना इसे खास बना रहा है बदलाव के बाद संबंधित अधिकारियों को जल्द-से-जल्द नए स्थान पर योगदान देने का निर्देश भी दिया गया है इस बड़े तबादले से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार प्रशासनिक कसावट और जवाबदेही को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है