Sat. Aug 30th, 2025

बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इस साल 2025 में बड़ी राहत की खबर आई है। राज्य के विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC), बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC), स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार (SHS Bihar) और पटना हाई कोर्ट ने विभिन्न स्तरों पर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन भर्तियों के जरिए युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

1. BPSC में 218 पदों पर हेड ऑफ डिपार्टमेंट के लिए भर्ती

एम.फिल या पीएचडी धारक उम्मीदवार 2 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2. असिस्टेंट एनवायरनमेंटल साइंटिस्ट के 17 पद

बी.एससी पास उम्मीदवार 27 अगस्त से 19 सितंबर 2025 तक बीपीएससी की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

3. BSSC के माध्यम से 3727 ऑफिस अटेंडेंट के पद

10वीं पास उम्मीदवार 25 अगस्त से 26 सितंबर 2025 तक BSSC की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुरू हो चूका हैं।

4. सहायक ब्रांच ऑफिसर, ऑडिटर सहित 1481 पद

किसी भी ग्रेजुएट, बीसीए, बी.कॉम, बी.एससी, पीजीडीसीए धारक 18 अगस्त से 19 सितंबर 2025 तक बीएसएससी वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

5. BPSC में 35 असिस्टेंट टाउन प्लानर के पद

एम.प्लान डिग्री धारक उम्मीदवार 28 सितंबर से 22 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें।

6. स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार में 1075 लैब टेक्नीशियन पद

एम.एससी, डीएमएलटी, बीएमएलटी पास उम्मीदवार 1 सितंबर से 15 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए नोटिश पढ़ें।

7. BPSC के तहत 935 असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर पद

किसी भी ग्रेजुएट उम्मीदवार 27 अगस्त से 26 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

8. पटना हाई कोर्ट में 111 स्टेनोग्राफर पद

12वीं पास उम्मीदवार 21 अगस्त से 19 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित वेबसाइटों पर की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे समय रहते आवेदन करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।