BREAKING

बैरगनिया में तीन दिन से लापता मजदूर का तालाबा में मिला शव

बैरगनिया के वार्ड-26 के तालाब से 28 वर्षीय राजू राम का शव बरामद हुआ। वह मंगलवार को मजदूरी के लिए निकला था और घर नहीं लौटा। परिजनों ने कई जगहों पर तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शव पर जख्म के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही।

बैरगनिया। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-26 के प्राथमिक विद्यालय वृत्ति टोला के समीपवर्ती तालाब से पुलिस ने उपलाते हुए एक युवक का शव का बरामद किया है। मृतक की पहचान क्षेत्र के बेल गांव वार्ड-सात निवासी सत्यनारायण राम के 28 वर्षीय पुत्र राजू राम के रूप में की गयी। राजू मंगलवार की सुबह नौ बजे ही घर से मजदरी करने के लिए बैरगनिया के लिए निकला था। परन्तु देर रात तक वह घर नही लौटा, सुबह तालाब में उसका उपलाता शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर बैरगनिया थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

वहीं शव को तालाब से निकलवाकर कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि देर रात तक उसके घर नहीं लौटने पर मंगलवार की रात से लेकर गुरुवार की रात तक सभी सगे-संबंधी सहित अन्य जगहों पर काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार की अहले सुबह नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 26 वृति टोला के समीपवर्ती तालाब में जलकुंभी आदि के बीच एक युवक के शव को उपलाते हुए ग्रामीणों ने देखा और भीड़ जुटती चली गई। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया, इसके बाद उसकी पहचान हुई। बेल गांव में खबर पहुंचते ही मृतक की मां राजवती देवी, भाभी सोनम देवी सहित अन्य परिजन पहुंचे और उक्त स्थल पर ही कोहराम मच गया। मृतक के सिर पर जख्म देखे जाने से लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहना संभव होगा कि घटना कैसे हुई है। बहरहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *