Fri. Aug 29th, 2025

बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति (SHS) ने लैब टेक्नीशियन के 1075 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए 1 सितंबर से 15 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. इस भर्ती में चयन प्रक्रिया में कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा, बल्कि उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा.

भर्ती का विवरण:

पद: लैब टेक्नीशियन और सीनियर लैब टेक्नीशियन
कुल पद: 1075
आवेदन की तिथि: 1 सितंबर 2025 से 15 सितंबर 2025 तक
आधिकारिक वेबसाइट: shs.bihar.gov.in

पात्रता और योग्यता:
शैक्षणिक योग्यता:
भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है.

तकनीकी योग्यता:
इसके साथ ही, उम्मीदवारों के पास BMLT/मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा (DMLT) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

आवेदन कैसे करें:
आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं.
भर्ती अधिसूचना देखें और “लैब टेक्नीशियन” भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन जमा करने से पहले विवरणों की जांच करें और फिर सबमिट करें.