SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

सीतामढ़ी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा जिले का टॉप-10 अपराधी पन्ना लाल

बिहार एसटीएफ की टीम ने जिले के टॉप-10 अपराधी सुधीर कुमार उर्फ पन्ना लाल को पटना के बैरिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया वह पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा जलालपुर गांव का रहनेवाला है बताया जा रहा है कि वह बस पकड़कर कहीं दूसरे जगह भागने की फिराक में था इसकी भनक एसटीएफ टीम को लगी थी सूचना पर टीम ने वहां जाल बिछाया तथा उसे दबोच लिया सीतामढ़ी पुलिस को मोनू हत्याकांड में उसकी तलाश थी सीतामढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया पन्नालाल के ऊपर पुपरी और चोरौत थाना क्षेत्र में हत्या व लूट का मामला दर्ज है

आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे गया है मालूम हो कि 22 नवंबर 2024 की रात पुपरी थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन सड़क 527सी पर भिट्ठा जलालपुर पुलिया पर अपराधियों ने बरात जा रहे कार चालक मोनू पर कई राउंड फायरिंग की थी मोनू रुन्नीसैदपुर के माधोपुर सुल्तानपुर गांव का रहने वाला था इस घटना में मोनू की मौत हो गयी थी घटना के बाद पुपरी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी इस मामले में पुलिस ने कुंदन को गिरफ्तार किया था मोनू आरोपित कुंदन के परिवार के कुछ आपत्तिजनक

वीडियो व फोटो वायरल करने की – धमकी दे रहा था इसको लेकर कुंदन ने हत्या की साजिश रची थी बाद में जांच के क्रम में सुधीर कुमार उर्फ पन्ना लाल का नाम सामने आया था लेकिन हत्या करने के बाद से ही फरार होकर पटना चला आया था और छिप कर रह रहा था इसी बीच सीतामढ़ी पुलिस को उसके पटना में होने की जानकारी मिली इसके बाद एसटीएफ उसके पीछे लगी और बैरिया बस स्टैंड से गिरफ्तारं कर लिया