जगत जननी माता सीता के जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर में माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास से संबंधित विधि विधान व मुहूर्त को लेकर साधु संतों की बैठक बुधवार को पुनौरा जानकी मंदिर परिसर में हुई।

जिसकी अध्यक्षता जानकी मंदिर के महंत कौशल किशोर दास जी ने की जिसमे जिला व अन्यप्रदेशों सहित काशी के योग्य विद्वान पंडित शामिल थे।
जिसमें विद्वान पंडितों ने श्रावण शुक्ल चतुर्दशी उपरांत पूर्णिमा शुक्रवार को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र लग्न वृश्चिक शुक्रवार 8 अगस्त को दिन के 2:00 से 3:10 तक पूजन का शुभ मुहूर्त शिलान्यास के लिए समय निर्धारित किया गया।

बिहार धार्मिक व्यास बोर्ड के सदस्य व पातेपुर मंदिर के महंत विश्व मोहन दास ने कहा कि जिला एवं बाहरी संतों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शिलान्यास के ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाए।