प्रॉपर्टी डीलर वसीम अनवर उर्फ पुट्ट खान हत्याकांड में पुलिस लगातार छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने कोर्ट में फरार चल रहे छह नामजद आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के लिए अर्जी डाली थी। कोर्ट ने भाजपा नेता सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, कचोर पंचायत के पूर्व मुखिया असगर हुसैन अंसारी, शिवहर के धनकौल निवासी मो नशीर अहमद उर्फ लाल, यादव कॉम्प्लेक्स के मालिक धनंजय कुमार, मेहसौल तिलंघी भुतही निवासी एजाज साह (जो पड़ोरी पुल के पास कपड़ा की दुकान चलाता है)

एवं भासर परसौनी निवासी विमलेश कुमार झा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। इस मामले में दो अन्य नामजद अभियुक्त खिलाफत बाग निवासीहाफिजुर रहमान के पुत्र अजीजुर रहमान एवं शिवहर थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी थाना के धनकाल वार्ड नंबर 10 निवासी उस्मान के पुत्र मो इस्लाम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
