सीतामढ़ी में बिहार एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई 5 लाख रुपये की चरस और गांजा जब्त किया गया। यह मादक पदार्थ मुंबई और अन्य राज्यों में भेजा जाना था। तीन अंतरराष्ट्रीय तस्करों को।

बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जब्त की गई 75 लाख रुपये की चरस और गांजा मुंबई समेत देश के अन्य राज्यों में भेजा जाना था। इसे संयुक्त कार्रवाई में अंतराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया है। इस दौरान पुलिस ने तीन इंटरनेशनल तस्करों को भी दबोचा है। इससे इंटरनेशनल तस्करी गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है। इस इंटरनेशनल गिरोह का नेटवर्क नेपाल, बिहार, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा एवं महाराष्ट्र राज्य में सक्रिय है। हालांकि, भारत व नेपाल का दोहरा नागरिकता हासिल कर रखे इस गिरोह का मुख्य सरगना रौशन तमांग पुलिस गिरफ्तर में नही आ सका है।
मुख्य सरगना रौशन ले रखा है नेपाल के साथ भारत की नागरिकताः रौशन तमांग नेपाल के साथ-साथ भारत के महाराष्ट्र की नागरिकता ले रखा है। पकड़े गए तस्कर की पहचान जिले के परिहार थाना क्षेत्र के परिहार निवासी वीर बहादुर महतो, नेपाल के परसा जिले के पोखरिया थाना क्षेत्र के झाउवा निवासी जीरजोधन प्रसाद चौरसिया और रामजी के रुप में की गई। पुलिस के हत्थे चढ़े वीर बहादूर महतो वर्तमान में मुबंई में रहकर तस्करी के नेटवर्क को हैंडल करता था। पुलिस ने इन सभी के पास से पुलिस ने 18.5 किलो चरस, 3.5 किलो गांजा, दो बाइक, दो मोबाइल और 650 रुपये नेपाली मुद्रा बरामद की गयी है। बिहार एसटीएफ के साथ सीतामढ़ी पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई : पुलिस के अनुसार, जब्त की गई चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 75 लाख रुपये कीमत है।

इसकी जानकारी देते एसपी अमित रंजन ने बताया कि बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मादक पदार्थ के तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सूचना मिली कि देश के कई शहरों में भेजने के लिए बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ सीतामढ़ी लाकर बाहर भेजने की तैयारी है। इसके बाद एसटीएफ के साथ मिलकर मोहनपुर के समीप नाकाबंदी कर दो नेपाली तस्करों को पकड़ा गया। इनके पास से बड़ी मात्रा में चरस की बरामदगी की गयी। दोनों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मेहसौल थाना क्षेत्र के आदर्शनगर कॉलनी में एक किराये के मकान में छापेमारी की गयी।
वहां से वीर बहादूर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कमरे को सील कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के विरूद्ध नामजद एफआईआर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी लोग मादक पदार्थ के तस्करी में काफी दिनों से सम्मिलत है और संगठित गिरोह बनाकर अवैध रुप से मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री का काम करते है।