सीतामढ़ी में बैरगनिया शहर के अस्पताल चौक पर एक ऑटो रिक्शा चालक ने महिला यात्री से मनमाना किराया नहीं मिलने पर मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर जख़्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद ऑटो रिक्शा चालक घटनास्थल से भाग गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने महिला को स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

जख्मी महिला की पहचान बैरगनिया के धुनिया टोला निवासी आलम मंसूरी की पत्नी सोना खातुन के रूप में हई है। पीड़िता सोना खातून ने बताया कि वह नंदवारा से बैरगनिया अपने पुत्र के साथ आने के लिए एक टैम्पु में नंदवारा में बैठी थी। बैरगनिया पहुंचकर वह अस्पताल चौंक पर उतर गई तथा उसका पुत्र कोल्ड ड्रिंक खरीदने चला गया इसी बीच ऑटो रिक्शा चालक भाड़ा स्वरूप प्रति सवारी 20 रुपये की मांग करने लगा। पीड़िता सामान्यतः चालक को 10 रुपये भाड़ा दे रही थी। लेकिन ऑटो चालक महिला से जबरदस्ती 20 रुपये लेने की जिद पर अड़ा रहा।

इस दौरान महिला यात्री ने प्रतिकार करते हुए जब 20 रुपए देने से इनकार कर दिया तो ऑटो चालक ने उसके साथ मारपीट और चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुत्र दौड़कर आया तब तक ऑटो रिक्शा चालक वहां से फरार हो गया था।

Team.