सीतामढ़ी के बैरगनिया में पुलिस ने रविवार की शाम स्टेशन के पूर्वी लेवल क्रॉसिंग के पास से पांच संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सभी युवक आपराधिक घटनाओं की योजना बनाते पाए गए है।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान पंकज कुमार, धनंजय कुमार, सुनील कुमार, अम्बीर पांडे, रंजीत राम के रूप में हुई है।

बैरगनिया थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि एएसआई कविता कुमारी के नेतृत्व में गश्ती दल ने युवकों की गतिविधियों को संदिग्ध पाकर उन्हें हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान जब युवक अपनी पहचान छुपाते पाए गए, तब भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 128 के तहत उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और इनसे आपराधिक नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है।
Team