SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

सीतामढ़ी में पुलिस की फर्जी आईडी दिखा 2.50 लाख उड़ाये पुलिस की फर्जी आईडी दिखा 2.50 लाख उड़ाये

शहर के बांटा गली स्थित एसबीआई के बाजार शाखा मे रुपए जमा कराने जा रहे एक व्यक्ति से पुलिस अधिकारी आईडी दिखाकर जांच के नाम पर 2.50 लाख रुपए उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार सहियारा थाना क्षेत्र के आशुतोष कुमार एक कलेक्शन एजेंसी मे काम करता है। इसी के लिए बह शहर मे कई प्रतिष्ठान से प्रत्येक दिन रुपए की वसूली करके एकत्रित की गयी राशि को बैंक में जमा करने एसबीआई बाजार ब्रांच आया। उसके पास करीब 5 लाख 71 हजार रुपए वसूली के थे  एसबीआई के बाजार शाखा जमा कराने जा ही रहा था कि बैंक के पास से एक व्यक्ति पुलिस की आईडी दिखाकर बैग की जांच करने लगा। जांच के बाद आशुतोष कुमार बैंग लेकर बैंक के अंदर चला गया। बैंक के अंदर रुपए की गिनती करने पर पता चला कि उस बैंग से 2.50 लाख रुपए निकाल लिया गया। तब पीड़ित के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।