SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

सीतामढ़ी में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में रुचि नहीं लेने पर शिक्षक व पीओ पर कार्रवाई

सीतामढ़ी में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही और निर्वाचन कार्य में शिथिलता के आरोप में कई मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। इसमें

सीतामढ़ी। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में रुचि नहीं लिए जाने एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरते जाने के आरोप में सोनबरसा से शिक्षक डुमरा मनरेगा पीओ सहित कई मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है

जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पाण्डेय के निर्देशानुसार कारवाई हेतु निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी परिहार सह उप विकास आयुक्त सीतामढ़ी संदीप कुमार द्वारा सोनेलाल पासवान शिक्षक (भाग संख्या 80 प्रखंड सोनबरसा) को कार्य में लापरवाही एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना के आरोप में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 32 के तहत प्राथमिक दर्ज करने के साथ चयन मुक्त एवं विभागीय कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है

उक्त निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित बीएलओ पर कार्रवाई की गई है। वही मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी शोभा देवी आंगनबाड़ी सेविका भाग संख्या 25 प्रखंड सोनबरसा, नीतू कुमारी आंगनबाड़ी सेविका भाग संख्या 78 प्रखंड सोनबरसा, रेजा देवी आंगनवाड़ी सेविका भाग संख्या 84 प्रखंड सोनबरसा को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस को निर्देशित किया गया है कि कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता को देखते हुए उपरोक्त आंगनबाड़ी सेविकाओं को नियमानुसार चयन मुक्त करने की कार्रवाई की जाए।

वही निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सीतामढ़ी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर आनंद कुमार द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में डुमरा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अजय कुमार द्वारा लापरवाही बरतने, डाटा अपलोडिंग के मॉनिटरिंग के दायित्व पर अनुपस्थित पाए जाने, कार्यालय बैठक में अनुपस्थित रहने, निदेशो का अनुपालन नहीं किया जाना एवं कर्तव्यहीनता एवं लापरवाही के तथ्यों को देखते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 32 के अधीन कार्रवाई करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अनुशंसा की है।

मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी केन्द्र संख्या-193 सीता कुमारी, केंद्र संख्या- 277 वीणा देवी द्वारा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशों की अवहेलना एवं कार्य के प्रति उदासीनता को देखते हुए अनुशासनिक कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र रीगा-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतामढ़ी सदर अमित राज द्वारा मतदान केंद्र संख्या 322 फूल कुमारी देवी एवं 323 रीमा देवी द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में वरीय पदाधिकारी के आदेश का अवहेलना एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति लापरवाही को देखते हुए दोनों कर्मी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।