सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड के भंडारी ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत संचालित पशु शेड निर्माण योजना में अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी रिची पांडेय ने गंभीर रुख अपनाते हुए कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सीपीग्राम पोर्टल पर राजीत कुमार द्वारा दर्ज कराए गए परिवाद की जांच कार्यपालक अभियंता, मनरेगा से कराई गई। जांच प्रतिवेदन में अनियमितताओं की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्य एजेंसी सहित पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, मनरेगा के कनीय अभियंता, एकाउंटेंट एवं बेलसंड प्रखंड के प्रोग्राम ऑफिसर (पीओ) से अनियमित व्यय की राशि की वसूली तथा सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
जांच में यह भी सामने आया कि भंडारी पंचायत अंतर्गत पशु शेड निर्माण की तीन योजनाओं में से एक शेड का निर्माण स्थल पर कोई अस्तित्व ही नहीं मिला।
Team.