View this post on Instagram A post shared by Sitamarhi LIVE (@sitamarhi_live_news) Sitamarhi LIVE द्वारा प्रस्तुत Selfie Contest के लिए निर्धारित नियम एवं शर्तें :- 1. सेल्फी प्रतियोगिता (2025) के विजेता को 10,000 /- रुपये की राशि का मोबाइल फ़ोन पुरस्कार के रूप में अक्टूबर माह में आयोजित समारोह के दौरान दिया जाएगा। 2. फोटो किसी भी प्रकार से एडिट किया हुआ नहीं होना चाहिए यदि आयोजकों को लगता है कि फोटो एडिट किया गया है तो उन्हें प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा. फोटो किसी भी प्रकार से नग्न या अर्धनग्न की अवस्था में नहीं होना चाहिए जो कि हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड का उल्लंघन करता हो. 3. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए फोटो भेजने की तिथि 25 June की मध्य रात्रि 12 बजे तक ही है. 4. कुल मिलाकर 64 लोग ही इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे. यह तीन चरणों में होगी, प्रथम चरण के 16 विजेता को दूसरे चरण में भेजा जाएगा तथा दूसरे चरण के 4 विजेता को तीसरे चरण में भेजा जाएगा. 5. एक फ्रेम में 4 लोगों की तस्वीर होगी, जिनके समर्थन में ज्यादा वोट होंगे वह व्यक्ति अगले राउंड के लिए चुन लिया जाएगा. कमेंट में प्रतियोगी का नाम लिखना होगा. 6. दूसरे राउंड में पहले राउंड के 16 विजेताओं के बीच ठीक इसी प्रकार से वोटिंग कराया जाएगा और जिस के समर्थन में ज्यादा होंगे वह अगले यानी कि तीसरे राउंड के लिए चुन लिया जाएगा. 7. तीसरे राउंड में भी दूसरे राउंड के 4 विजेताओं के बीच फाइनल होगा और इसमें जिसका ज्यादा वोट होगा वह अंतिम विजेता बनेगा. 8. किसी भी राउंड के विजेता का चुनाव वोटिंग सिस्टम से होगा. वोटिंग सिस्टम में लाइक और शेयर की कोई गिनती नहीं होगी. किसी भी व्यक्ति को फोटो पर हमारे द्वारा टैग नहीं किया जाता है. 9. इस बात को याद रखें कि कोई भी विवाद उत्पन्न होने पर अंतिम निर्णय तीन सदस्यीय एडमिन पैनल का ही मान्य होगा. कोई नियम का लाइन समझ में नहीं आ रहा हो तो प्रतियोगिता में शामिल होने से पहले समझ अच्छे से समझ लें. 10. नियम में बदलाव कभी भी किया जा सकता है लेकिन इसकी सूचना सभी प्रतियोगियों को पहले दे दी जाएगी. 11. सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ में काम करने वाले कर्मियों, भूतपूर्व कर्मियों और उनके रिश्तेदार (रक्त संबंध) इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकते है। अपना पूरा नाम(required) Warning जन्मतिथि (YYYY-MM-DD)(required) Warning व्हाट्सएप नंबर(required) Warning पूरा पता(required) Warning सेल्फी प्रतियोगिता में के लिए नीचे दिए स्कैनर पर 20/- रुपये शुल्क भेज कर उसका स्क्रीनशॉट फ़ोटो के साथ फोटो केवल सीतामढ़ी लाइव के आधिकारिक WhatsApp नंबर 9798722704 पर ही भेजें, इसके बाद ध्यान से अपना टोकन नंबर ले लें. मैं यह घोषणा करता हूं कि मैंने सेल्फी प्रतियोगिता के सभी नियम एवं शर्तों को अच्छे से समझ लिया हैं । Warning Warning. SubmitSubmitting form Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Like this:Like Loading...
SITAMARHI सीतामढ़ी में डीएम के औचक निरीक्षण में गायब मिले डॉक्टर, BHM को सस्पेंड करने का आदेश ritesh Jul 3, 2025
BIHAR महागठबंधन में शामिल होगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, पशुपति कुमार पारस ने किया बड़ा ऐलान ritesh Jul 3, 2025
BIHAR NATIONAL SITAMARHI सीतामढ़ी पहुंचेगी रामायण यात्रा ट्रेन, अयोध्या से रामेश्वरम तक के होंगे दर्शन ritesh Jul 3, 2025