SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

श्री जानकी जन्मभूमि न्यास समिति को मिलेगा कानूनी आधार  विधानमंडल सत्र में विधेयक लाएगी राज्य सरकार

सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर का निर्माण किया जाएगा राज्य सरकार इसके लिए गठित न्यास को कानूनी वैद्धता देने के लिए विधेयक लाएगी  यह विधेयक विधानमंडल के 21 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में पेश किया जाएगा

सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर का निर्माण किया जाएगा राज्य सरकार इसके लिए गठित न्यास को कानूनी वैद्धता देने के लिए विधेयक लाएगी यह विधेयक विधानमंडल के 21 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में पेश किया जाएगा इसके अलावा सत्र में और भी कुछ महत्वपूर्ण विधेयक आने की संभावना है

कानूनी वैद्धता को विधेयक की जरूरत


बता दें कि राज्य सरकार ने पुनौरा धाम का नए सिरे से विकास के लिए एक न्यास का गठन किया है जिसका नाम ”श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति रखा गया है और इसे कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है अब इस न्यास की नियमावली को कानूनी वैद्धता के लिए विधेयक की जरूरत है

अगले सत्र में विधेयक पेश की संभावना


मिली जानकारी के अनुसार विधानमंडल के अगले सत्र के पहले ही दिन इससे जुड़ा विधेयक पेश हो सकता है जानकारी है कि कैबिनेट से मंजूर न्यास समिति के अध्यक्ष राज्य के मुख्य सचिव हैं बता दें कि इसमें कुल नौ सदस्य होंगे इस कड़ी में विकास आयुक्त को समिति का उपाध्यक्ष व सीतामढ़ी के जिलाधिकारी को सचिव एवं उप विकास आयुक्त को कोषाध्यक्ष बनाया गया है

25 जुलाई तक चलेगा सत्र


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को विधानसभा की ओर से 21 जुलाई से शुरू होने वाले सत्र के लिए औपबंधिक कार्यक्रम जारी किया गया है सत्र शुरू होने के पहले दिन विधेयक और शोक प्रस्ताव के अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक व्यय विवरणी पेश होगा सदन की यह बैठक 25 जुलाई तक चलेगी इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी