सीतामढ़ी में गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने 26 गन्ना किसानों को बकाया राशि का भुगतान शुरू किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और आगामी पेराई सत्रों में

सीतामढ़ी हमारे प्रतिनिधि। गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने गन्ना किसानों के बकाया राशि भुगतान का शुभारंभ किया। रीगा चीनी मिल क्षेत्र के 20 गन्ना किसानों को चेक और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया की शुरुआत की। मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है। आगामी पेराई सत्रों में गन्ने की खेती को बढ़ावा देने और उत्पादन में वृद्धि करने का आह्वान किया। कहा कि मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना एवं कृषि यंत्रीकरण योजना के प्रति किसानों को जागरूक व प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन शीघ्र ही शिवहर जिले में किया जाएगा।

इस अवसर पर गन्ना उद्योग विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि गन्ना किसानों की उन्नति एवं समृद्धि को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 49.00 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह गत वर्ष के 26.60 करोड़ की तुलना में लगभग दोगुना है। भुगतान प्रक्रिया के शुभारंभ के अवसर पर डीएम रिची पांडेय ईखायुक्त अनिल कुमार झा महाप्रबंधक महाप्रबंधक रीगा शुगर कंपनी लिमिटेड पी देवराजुलू संयुक्त ईखायुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह उपस्थित रहे