Site icon SITAMARHI LIVE

रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को बड़ा मौका, 500 से अधिक पदों पर निकली बहाली

बिहार में कई ऐसे युवा है, जो रेलवे में नौकरी का इंतजार कर रहे है. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के तहत (SCER) कई पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है.

इसके लिए बिहार के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है. इच्छुक के साथ ही योग्य उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के इन पदों पर आवेदन कर सकते है. इसके लिए अभ्यर्थियों को SCER की आधिकारीक वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा.

आवेदन की प्रक्रिया लगातार जारी

अभयर्थी तीन जून 2023 तक आवेदन कर सकते है. मालूम हो कि 3 मई 2023 से ही आवेदन की प्रक्रिया जारी है. रेलवे भर्ती 2023 के तहत कुल 548 पदों पर भर्ती हो रही है. इसमें कारपेंटर, इलेक्टिशियन, फीटर, मशीनिस्ट, पेंटर, प्लंबर, शीट मेटल वर्क, टर्नर, स्टेनो (अंग्रेजी व हिंदी), डिजिटल फोटोग्राफर, वेल्डर जैसे पोस्ट शामिल है.

इतने पदों पर निकली भर्ती

कारपेंटर- 25 ,

कोपा- 100 ,

ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- 6 ,

बिजली मिस्त्री- 105 ,

इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिकल)- 6 ,

फिटर- 135 ,

इंजीनियर- 5 ,

पेंटर- 25 ,

प्लंबर- 25 ,

शीट धातु का काम- 4 ,

स्टेनो (अंग्रेजी)- 25 ,

स्टेनो (हिंदी)- 20 ,

टर्नर- 8 ,

वेल्डर- 40 ,

वायरमैन- 15 ,

डिजिटल फोटोग्राफर- 4 ,

कुल- 548

15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए आयु सीमा

नौकरी पाने के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए युवाओं के पास संबंधित ट्रेंड में आईटीआई/ एनसीवीटी सर्टिफिकेट के साथ कक्षा 10वीं हाई स्कूल या मैट्रिक पास होना चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों की आयुसीमा एक जुलाई 2023 को 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. या फिर नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. बता दें कि 3 जून, 2023 तक आवेदन की अंतिम तिथी है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने का समय 23:59 बजे तक का है. इससे पहले ही अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा.

INPUT : PRABHAT KHABAR

Exit mobile version