भारतीय रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वेस्टर्न रेलवे ने ग्रुप सी, डी भर्ती 2023-24 अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।vइस भर्ती अभियान की सबसे खास बात ये है कि इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबासइट rrc-wr.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की तारीख

नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप सी, डी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हो चुकी है। जबकि, आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 दिसंबर 2023 तय की गई है।

पदों का विवरण

कुल पदः 64

ग्रुप सी – 21 पद
ग्रुप डी – 43 पद

शैक्षणिक योग्यता

विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। इसमें लेवल 5/4 के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। लेवल 3/2 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है या 10वीं के बाद अपरेंटिस कोर्स या ITI सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए।

वहीं, लेवल 1 के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए। हम सलाह देते हैं कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक भर्ती अधिसूचना को पढ़ लें और योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

आयु सीमा

पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 01/01/2024 को 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

वेस्टर्न रेलवे इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये ले रही है। हालांकि, अधिसूचना के अनुसार पात्र उम्मीदवारों को बाद में 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग व्यक्तियों/महिलाओं/अल्पसंख्यक और आर्थिक पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

INPUT : NEWS 24