Site icon SITAMARHI LIVE

आजादी के अमृत महोत्सव पर जारी होगी सिक्कों की नई शृंखला, वित्त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप मेें मना रही सरकार इसे सिक्कों के जरिये भी स्मरणीय बनाएगी। भारत सरकार आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित एक रुपये से 20 रुपये मूल्य वर्ग तक के सभी सिक्कों की नई शृंखला जारी करने जा रही है। वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है।

एक, दो, पांच, 10 और 20 रुपये मूल्य वर्ग के नए सिक्के होंगे जारी

अधिसूचना के अनुसार एक, दो, पांच, 10 और 20 रुपये मूल्य वर्ग के आकृति में प्रचलित सिक्कों के अनुसार ही होंगे। यानी एक से 10 रुपये तक के सिक्के वृत्ताकार और 20 रुपये का सिक्का बहुफलकीय (12 किनारों का बहुभुज) होगा। पांचों सिक्कों के एक ओर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के आधिकारिक लोगो का चित्र होगा। इसके नीचे सिक्के का मूल्य वर्ग लिखा होगा। परिधि के ऊपरी हिस्से पर 75th YEAR OF INDEPENDENCE लिखा होगा। सभी सिक्कों की दूसरी ओर अशोक स्तंभ का अंकन होगा, जिसके बाईं तरफ भारत और दायीं तरफ ढ्ढहृष्ठढ्ढ्र लिखा होगा।

Exit mobile version