Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी शहर में घण्टों तक लगा रहा जाम, प्रशासनिक इंतज़ाम के बावजूद घंटों फंसा एंबुलेंस

सीतामढ़ी शहर में जाम की समस्या नासूर बनी हुई है। प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के लाख दावें हो और वन-वे व्यवस्था लागू हो लेकिन इसके बावजूद लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार की दोपहर में शहर के सदर अस्पताल गली में घंटों तक जाम लगा रहा। इस दौरान दो एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही। स्थानीय दुकानदार जावेद ने बताया कि यहां रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। सदर अस्पताल के गेट पर दो सिपाही तैनात हैं लेकिन वह सिर्फ अस्पताल की व्यवस्था देखते है।

बताया कि अस्पताल में आम लोगों के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने के बाद सुदूर क्षेत्रों से आये लोग अपनी गाड़ी अस्पताल कैंपस के बाहर सड़क पर ही खड़ी करते है। इस कारण भी जाम लगा रहता है। हालांकि अस्पताल के अंदर कर्मियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

गौरतलब है कि शहर में 30 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती ट्रैफिक व्यवस्था में की गई है। मुख्य सड़क को वनवे किया गया है। नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन इन सबके बावजूद जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रहा।

Team.

Exit mobile version