सीतामढ़ी शहर के कॉलेज रोड में इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन से ही ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्रों की भारी भीड़ उमड़ने के कारण घंटो जाम लगा रहता है।

जिला प्रशासन के स्तर पर परीक्षा केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई लेकिन ट्रैफिक को लेकर कोई विशेष इंतजाम देखने को नहीं मिला। इस कारण पूर्व से निर्धारित संख्या में जवान मुस्तैद थे, बावजूद ट्रैफिक नियंत्रण नहीं हो पाया क्योंकि अचानक भीड़ उमड़ गई।

शहर के श्री लक्ष्मी किशोरी उच्च विद्यालय और गोयनका कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दोनों की दूरी कम होने के कारण जाम की स्थिति ज़्यादा विकराल नजर आती है। इसके अलावा एमआईडी स्कूल के बाहर भी परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावकों की भीड़ लगी रहती है।

बुधवार की सुबह से ही शहर के मेहसौल चौक से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक, कॉलेज रोड होते हुए गांधी चौक, सरावगी चौक तक जाम की स्थिति बनी रही। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान कई कैश वैन समेत अन्य जरूरी सेवाओं की गाड़ियां भी जाम में फंसी दिखाई पड़ी।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.