Site icon SITAMARHI LIVE

बड़ा हादसा : कंटेनर डिपो में आग के बाद भीषण ब्लास्ट, 35 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां एक शिपिंग कंटेनर डिपो में भीषण आग लगने से 35 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 5 दमकल कर्मी भी हैं. वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. फिलहाल मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

यह घटना बांग्लादेश के चटगांव के सीताकुंड उपजिले के कदमरासुल इलाके के बीएम कंटेनर डिपो में हुआ. चटगांव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारी नूरुल आलम के अनुसार शनिवार रात करीब 9 बजे कंटेनर डिपो में आग लगी थी. फायर सर्विस यूनिट के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए थे. और इसी दौरान रात करीब 11:45 बजे एक तेज धमाका हुआ और आग फैल गई. कंटेनर में केमिकल होने की वजह से आग एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर तक फैलती चली गई. ये ब्लास्ट इतना तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. वहीं आसपास स्थित घर हिल गए. कई घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए.

चटगांव रीजन के चीफ डॉक्टर ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो चुकी है. 300 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. घायलों का इलाज जारी है.

Exit mobile version