बिहार के सीतामढ़ी जिले के दो प्रखंडों में भीषण आग लगने की घटना हुई है। इन घटनाओं में कई लोगों के घर जल गए और 19 मवेशियों की भी झुलस कर मौत हो गई है। पहली घटना बोखरा थाना क्षेत्र के नयाटोल गांव और दूसरी घटना बेलसंड थाना क्षेत्र के कंसार पंचायत के झौआ गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, नयाटोल गांव के वार्ड तीन में दोपहर में अचानक आग लगने से चार लोगों का घर जलकर नष्ट हो गया। आग लगने की इस घटना में सबसे अधिक क्षति देवनारायण राय के घर में हुई। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब ढाई बजे नयाटोल गांव के वार्ड तीन में देवनारायण राय के ईंट और खपरैल वाले घर में आग लग गई।

इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़ा और बर्तन समेत सभी सामान जलकर नष्ट हो गया। इस घटना में चार बकरियों की भी झुलसने से मौत हो गई। आग की तेज लपटों से पड़ोस के मंटू राम, फकीर राम और लक्ष्मी राम के भी फूस के घरों में आग लग गई।

घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी के कर्मियों द्वारा तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल यादव ने अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर इसकी सूचना प्रशासन को दी।

सूचना पर राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात कर रहे है। वहीं, इसकी रिपोर्ट अंचल कार्यालय में सौंपने की जानकारी दी। इसके अलावा बेलसंड थाना क्षेत्र के कंसार पंचायत के झौआ गांव में बीती देर रात मो. जैनुन के घर में आग लग गई।

आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। अचानक घर में आग लगने के कारण चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से हल्ला होने पर ग्रामीण अपने-अपने घर से बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

आग की लपटें काफी तेज थीं, जिसके वजह से आग ने मो. छोटन, मो. बच्चू के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। इसी बीच लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। अग्निशमन विभाग की टीम ने घटनास्थल पहुंच कर आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों की मदद से अग्निशामक दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घरों के अंदर रखा सारे सामान सहित मवेशी भी जल गए।

पीड़ित ने बताया कि घर में रखे फर्नीचर, कपड़ा, अनाज सहित घर में बंधीं 15 बकरियां और उसका बच्चा जिंदा जल गए। आग लगने का कारण नहीं पता चला है। लोगों का मानना है कि किसी अज्ञात बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक दी होगी, जिससे आग लग गई। वहीं, पीड़ित ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर तत्काल राहत की मांग की है।

INPUT : AMAR UJALA