बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड, बीएसईबी बिहार ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी है. विंडो 28 अक्टूबर तक खुली रहेगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट inter22.biharboardonline.com पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जो छात्र कोविड-19 महामारी के कारण इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा 2021 में भाग नहीं ले सके, वे भी इंटर बोर्ड परीक्षा 2022 में उपस्थित होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

छात्रों को अगर रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने और एग्जाम फीस जमा करने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो वे विभाग को 0612-2230039 पर शिकायत कर सकते हैं मेल कर सकते हैं. BSEB ने इंटर बोर्ड परीक्षा 2022 के डमी एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. यदि किसी छात्र को एडमिट कार्ड के विवरण – नाम, फोन नंबर, माता-पिता का नाम, आदि में किसी भी तरह की गलती है, तो वे रजिस्ट्रेशन समयावधि के दौरान क्रेडेंशियल्स को सही कर सकते हैं.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
