Site icon SITAMARHI LIVE

BSEB compartment exam 2022: कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एक बार फिर से प्रक्र‍िया शुरू, फटाफट करें रजिस्‍ट्रेशन

बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड, बीएसईबी बिहार ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी है. विंडो 28 अक्टूबर तक खुली रहेगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट inter22.biharboardonline.com पर रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. जो छात्र कोविड-19 महामारी के कारण इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा 2021 में भाग नहीं ले सके, वे भी इंटर बोर्ड परीक्षा 2022 में उपस्थित होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं.

छात्रों को अगर रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म जमा करने और एग्‍जाम फीस जमा करने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो वे विभाग को 0612-2230039 पर शिकायत कर सकते हैं मेल कर सकते हैं. BSEB ने इंटर बोर्ड परीक्षा 2022 के डमी एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. यदि किसी छात्र को एडमिट कार्ड के विवरण – नाम, फोन नंबर, माता-पिता का नाम, आदि में किसी भी तरह की गलती है, तो वे रजिस्‍ट्रेशन समयावधि के दौरान क्रेडेंशियल्स को सही कर सकते हैं.

Exit mobile version