girl

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अब स्टूडेंट्स को मैसेज से सभी जानकारी देगा. परीक्षा से लेकर एडमिट कार्ड और डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार के लिए एसएमएस भेजा जायेगा. एसएमएस के माध्यम से अब सभी स्टूडेंट्स व पैरेंट्स को समय-समय पर जानकारी दी जायेगी. बोर्ड स्टूडेंट्स फेंड्ली वेबसाइट भी डेवलप कर रहा है. यूनिक आइडी से रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स अब त्रुटि में खुद से भी सुधार करवा सकते हैं.

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, खुद से कर सकते हैं डाउनलोड

स्टूडेंट्स को डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी होने की सूचना सभी स्टूडेंट्स को एसएमएस से भेजी जा रही है. समिति इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराये हुए स्टूडेंट्स का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड मंगलवार को जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स 16 जून तक रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं. रजिस्टर्ड मोबाइल पर जानकारी दी गयी है. स्टूडेंट्स स्वयं भी समिति की वेबसाइट पर डमी एडमिट कार्ड लिंक पर ने के बाद खुले पेज पर प्लस टू विद्यालय या कॉलेज कोड, नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि प्रविष्ट करते हुए अपनी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इस प्रकार स्टूडेंट्स अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से या स्वयं समिति की वेबसाइट से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर उसमें अंकित विवरणी का मिलान कर लेंगे. यदि किसी विवरणी में त्रुटि है तो 16 जून तक त्रुटि में सुधार अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से करा सकते हैं. डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में स्टूडेंट्स नाम, मात-पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि का सुधार ही कराया जा सकता है.

11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तिथि आज

इंटरमीडिएट के सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी बुधवार तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. ओएफएसएस के माध्यम से विद्यार्थी प्लस टू और इंटरमीडिएट कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन दे सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मेरिट लिस्ट के आधार पर फर्स्ट और सेकेंड लिस्ट जारी की जायेगी. 11वीं आवेदन के लिए न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 प्लस टू स्कूल और कॉलेज का चयन कर सकते हैं. विद्यार्थी राज्य के वसुधा केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.

INPUT : PRABHAT KHABAR