Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी में CRPF जवान की पत्नी की शिकायत पर मुखिया गिरफ्तार

वक्त की एक बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने शहबाजपुर पंचायत के मुखिया को शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, गांव के वार्ड 16 निवासी राजेंद्र राम की पत्नी कांति देवी ने आवेदन देकर रीगा थाने में प्राथमिकी कराई थी जिसमें मुखिया कमलेश साह को आरोपित किया था। इस मामले में शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना पर मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि कांति देवी ने बीते 2 अगस्त को मुखिया समेत सात व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए गाली-गलौज करने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने एवं जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि तकरीबन 3 माह पूर्व प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसके बाद लगातार अभियुक्त फरार चल रहा था। शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि आवेदक कांति देवी के पति राजेंद्र राम सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।

Team.

Exit mobile version