केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ की ओर से जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने सीतामढ़ी के नए सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर को सीतामढ़ी रेल यात्रियों की सुविधा और जरूरतों को लेकर ज्ञापन और सीतामढ़ी लोकसभा से जीत पर बधाई पत्र सौंपा।

जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने कहा कि रेलवे को बार-बार पत्र लिखने पर भी यात्रियों की सुविधा को लेकर कोई सुनवाई नहीं है। यात्रियों की सुविधानुसार लोकल ट्रेनों की समय सारिणी ठीक की जाए ताकि यात्री ऑफिस, अस्पताल, शिक्षण संस्थान, व्यवसायिक स्थल समय से पहुंच सके और लौट सके।

उन्होंने कहा कि सुगौली दानापुर में 3 एसी कोच सहित कोच की संख्या बढ़ाकर 22 की जाए। ट्रेन सीतामढ़ी पहुंचने पर यात्रियों को कोच में पांव रखने की जगह नहीं होती, महिलाओं के ट्रेन में चढ़ने की स्थिति की आप स्वयं कल्पना कर सकते हैं। जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने अपनी मांग में कहा कि सीतामढ़ी से पटना जंक्शन जाने की लगातार की जा रही छोटी सी मांग अब तक पूरी नहीं हुई।

कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज का काम तीन महीने में पूरा हो, स्टेशन पर ट्रैक तीन और चार ट्रेन वाटरिंग की सुविधा बहाल हो, बिहार सम्पर्क क्रान्ति, पवन एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस व जनसेवा एक्सप्रेस का सीतामढ़ी तक विस्तार हो समेत छह पत्रों में पूरे विवरण के साथ 18 मांगे रखी। सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर ने सभी मांगो को ध्यान से सुना और जल्द ही संबंधित पदाधिकारीयों से बात कर काम कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अलोक कुमार, प्रोo रविन्द्र झा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Team.