Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी में जनरल स्टोर दुकानदार की बेटी बनी जिला टॉपर

बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सफल छात्रों में हर्षोल्लास है तो वही फेल हुए छात्रों में उदासी छाई है।

सीतामढ़ी में इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में कला संकाय से महंत रघुनाथ दास बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा शिबु कुमारी ने 449 अंक लाकर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिबु के पिता अमोद कुमार चौधरी चकमहिला चौक के समीप जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं।

वह मूल रूप से मेजरगंज के कुवारी मदन गांव के रहने वाले है। पुत्री की सफलता पर मां रीना देवी और पिता अमोद कुमार चौधरी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। शिबु ने दैनिक जागरण से खास बातचीत में बताया कि वह आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

शिबु बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। उसने मैट्रिक में भी 426 अंक प्राप्त किया था। शिबु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.

Exit mobile version