बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार की दोपहर को घोषित कर दिया गया। परिणाम में बिहार के टॉप टेन की सूची में सीतामढ़ी जिले की दो छात्रा का नाम दर्ज है। इनमें एक सुरसंड की रहने वाली है जिनके पिता ऑटो रिक्शा चालक है। यह बात साधारण नहीं है क्योंकि ऑटो रिक्शा चालक की बेटी ने अपनी मेहनत के दम पर बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

जिले के सुरसंड प्रखंड के सोनी नगर मोहल्ले की रहने वाली भूमि कुमारी ने वाणिज्य संकाय से पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनके पिता मनोज साह ऑटो रिक्शा चलाते है। ऑटो चला कर ही परिवार का जीवन यापन होता हैं। मां सरिता देवी घर का कामकाज संभालती है। बिटिया की सफलता पर पूरे परिवार को नाज है।

पिता ने बताया कि भूमि के सेकंड टॉपर आने की भनक जैसे ही आस पड़ोस में लगी, बधाई देने वालों का तांता लग गया। गली मोहल्ले से लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य, कोचिंग के शिक्षक समेत नाते रिश्तेदार सब ने बधाइयां दी। भूमि की सफलता इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि बेहद साधारण परिवार से आने वाली बिटिया ने राज्य भर में अपना परचम लहराया है।

वहीं, दूसरी ओर शहर के रीगा रोड स्थित माई स्थान पोखर के समीप रहने वाली साजिया परवीन ने कला संकाय में पूरे बिहार में छठा स्थान प्राप्त किया है। साजिया के पिता चिकन काउंटर लगाते हैं। उनके परिवार का गुजर-बसर मुर्गा बेचकर ही चलता है। पिता को मालूम था कि बिटिया पढ़ने में अच्छी है लेकिन उन्होंने सोचा नहीं था कि बिहार टॉप कर जाएगी।

Team.