पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में बचाव अभियान पूरा हो गया है। रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने मीडिया को बताया, ‘सिग्नल की अनदेखी करने वाले दोनों ड्राइवर (लोको पायलट) की मौत हो गई है और कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की भी जान चली गई है।

उन्होंने बताया, “दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हुई है, 50 लोग घायल हुए हैं। प्रथम दृष्टया इसका कारण मानवीय भूल लग रहा है। शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह सिग्नल की अनदेखी का मामला है। सुरक्षा कवच को पश्चिम बंगाल के लिए योजनाबद्ध तरीके से बढ़ाए जाने की जरूरत है।”

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ितों के लिए राहत राशि का ऐलान किया है है। उन्होंने कहा, “पीड़ितों को अतिरिक्त अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। मृत्यु की स्थिति में 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये। दिये जाएंगे।”

INPUT : JANSATTA