Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी में फिर से बढ़ गई छुट्टियां, अब मकर संक्रांति के बाद खुलेंगे स्कूल

सीतामढ़ी में शीतलहर और घने कोहरे के बीच जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों को बंद रखने का आदेश बढ़ा दिया है। यह आदेश तीसरी बार बढ़ाई गई है। पहले 8 जनवरी तक शैक्षणिक कार्य बन्द रखने का आदेश था जिसे बढ़ाकर 14 जनवरी कर दिया गया है।

डीएम मनेष कुमार मीणा ने आदेश में कहा कि राज्य में शीतलहर की स्थिति में किसी भी प्रकार की कमी परिलक्षित नहीं होने के कारण जिला अंतर्गत सभी कोटि के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (वर्ग 01 से 08) में सभी शैक्षणिक गतिविधियां 8 जनवरी तक प्रतिबंधित रहेगी, किन्तु विद्यालयों में गैर शैक्षणिक एवं अन्य आवश्यक कार्य जारी रहेगा।

डीएम ने कहा कि यह आदेश आवासीय विद्यालय पर लागू नहीं होगा। साथ ही सभी आवासीय विद्यालय के प्रधान को शीतलहर से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अनुपालन की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमण्डलाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष को दिया गया है। कहा कि यह आदेश दिनांक 14 जनवरी तक के लिये प्रभावी रहेगा।

Team.

Exit mobile version