सीतामढ़ी में शीतलहर और घने कोहरे के बीच जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। 2 जनवरी से 4 जनवरी तक शैक्षणिक कार्य बन्द रहेंगे।

डीएम मनेष कुमार मीणा ने आदेश में कहा कि राज्य में बढ़ते ठंड एवं शीतलहर के कारण जनप्रतिनिधियों, अभिभावकगण एवं प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षक संघों के द्वारा विद्यालय बंद करने हेतु आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते दंड एवं शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

इस कारण जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में सभी शैक्षणिक गतिविधियों को 2 से 4 जनवरी तक प्रतिबंधित रहेगी, किन्तु विद्यालयों में गैर शैक्षणिक एवं अन्य आवश्यक कार्य जारी रहेगा। साथ ही विद्यालयों में शिक्षको की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

इसके अनुपालन की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमण्डलाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष को दिया गया है। कहा कि यह आदेश दिनांक 31 दिसंबर तक के लिये प्रभावी रहेगा।

Team.