Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी : बैरगनिया नगर परिषद के आसपास कचरे का ढ़ेर, लोग परेशान

चंदन पाठक, संवाददाता, बैरगनिया
जिन कंधों पर साफ-सफाई की जिम्मेदारी हो, जब साफ-सफाई कराने वाली संस्था खुद ही अपने आसपास के इलाके की सफाई ना करा सके तो उससे आगे की उम्मीद क्या की जा सकती है. कुछ ऐसा ही मामला सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया नगर परिषद का भी है जहां नगर परिषद के आसपास में कचरे का ढेर लगा है.

नगर परिषद के आसपास कचरे का अंबार होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कचरा करने से बदबू आता है और बरसात के दिनों में सड़क पर गंदगी. लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी शहर के भीतर रह रहे लोगों को तो गंदगी से छुटकारा मिल रहा है लेकिन बाहर कचरे का अंबार लग गया है.

बताया जा रहा है कि नगर परिषद के पास कचरे के निष्पादन के लिए डंपिंग ग्राउंड नहीं है. डंपिंग ग्राउंड नहीं होने के कारण कचरे को सड़क के किनारे की फेंक दिया जाता है. दिन-प्रतिदिन कचरा जमा होते-होते कचरे का अंबार लग गया है.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

Exit mobile version